अंडाल ट्रैफिक के सिविक वॉलिंटियर ने दी मानवता की मिसाल
अंडाल । अक्सर देखा जाता है कि सिविक वॉलिंटियर और बाइक चालकों के बीच नोकझोंक लगी रहती है और हर बार सिविक वॉलिंटियर्स की ही गलती बताई जाती है। लेकिन अंडाल ट्रैफिक के सिविक वॉलिंटियर द्वारा जनता के साथ रिश्ते में एक नई पहल देखने को मिली। मानवता की मिसाल पेश करते हुए अंडाल ट्रैफिक के सभी सिविक वॉलिंटियर्स ने अपनी अपनी सैलरी से कुछ पैसे अलग कर अंडाल के विभिन्न स्थानों पर रहने वाले जरूरतमंदों के लिए मास्क, सैनिटाइजर, कंबल और और साथ में फूड पैकेट बांटे । इस संदर्भ में एक सिविक वॉलिंटियर ने बताया कि जिस तरह ठंड बढ़ रही है उसे देखते हुए उन लोगों ने सोचा कि अपनी सैलरी में से सभी लोग पैसा मिला कर जो लोग खुले आकाश के नीचे सोते हैं उन लोगों के लिए इस तरह की व्यवस्था की जाए जिसमें अंडाल ट्रैफिक के प्रभारी का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इसलिए इस तरह का काम वह कर पाए और आगे भी करते रहेंगे। इस दौरान अंडाल ट्रैफिक प्रभारी सतीनाथ सीट, सीविक वोलेंटियर बिरजू गुप्ता, विश्वनाथ चक्रवर्ती, देवाशीष सरकार, हेमंत मित्रा, करुणा दत्ता, रंजीत घोष आदि उपस्थित थे।