बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के नर नारायण सेवा के 6वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
आसनसोल । आरपीएफ के सहयोग से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा संचालित नर नारायण सेवा के 6 वर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित की गई। सनद रहे कि स्टेशन रोड 13 नम्बर मोड़ स्थित आरपीएफ एसोसिएशन कार्यालय परिसर में प्रत्येक दिन दोपहर जरूरतमंदों को नर नारायण सेवा दी जाती है। इस सेवा काल का 6 वर्ष पूर्ति पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। बुधवार की दोपहर जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है। वहीं संध्या के समय कार्यक्रम में अतिथियों को उत्तरीय पहनाकर एवं गुलदस्ता एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीआरएम परमानंद शर्मा, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एडीआरएम एमके मीणा, सीनियर डीएससी चंद्र मोहन मिश्रा, सज्जन जालुका, पवन गुटगुटिया, एसएन दारूका, विनोद केडिया, नरेश अग्रवाल, जगदीश शर्मा, आरपीएफ एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बी के सिंह, नितेश जालुका, पप्पू सिंह, डॉ. जयशंकर साहा, ओम प्रकाश बाजोरिया, संदीप झुनझुनवाला, रमेश सराफ, प्रदीप डोकानिया, विकाश कुमार, बीजन घोष, मदन सिंह, अजीत सिंह, राज कुमार , ज्योतिष गुप्ता, विनोद कुमार, दिलीप कुमार, जीतू सिंह, आनंद पारीक, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सुभाष पारीक सहित जवानों तथा समिति सदस्यों को स्वागत किया गया। सभी अतिथियों ने नर नारायण सेवा की तारीफ किया। वहीं इस सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़कर मदद करने का आश्वासन दिया।