नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के मद्देनजर निकाली गई भव्य कलशयात्रा
आसनसोल। आसनसोल अंतर्गत शालकनाली बस्ती में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम अंतर्गत शनिवार को प्रातः काल भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग पांच सौ की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में शामिल होकर सूर्य मंदिर से जल उठाकर जलयात्रा करते हुए वापस मंदिर पहुंचा। जहां सभी भक्तों को शर्बत और प्रसाद ग्रहण कराया गया। आयोजक मंडली में संयोजक मैना देवी ने बताया काफी दिनों से शालकनाली बस्ती में राधा कृष्ण मंदिर बनाने का सपना सभी के सहयोग से साकार हुआ। मुख्य यजमान आचार्य संजीव पाण्डेय ने बताया तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में प्रथम दिवस कलशयात्रा से पूजा प्रारंभ, द्वितीय दिवस श्री सत्यनारायण व्रत कथा व अखण्ड कीर्तन और समापन दिवस पर स्थापना, प्राण-प्रतिष्ठा के साथ कीर्तन समाप्त तथा हवन, पुर्णाहुती और विशाल भण्डारा प्रसाद वितरण। सदस्यों में पूजा पासवान ,स्वेता कुमारी
मैना देवी ने बताया प्रसाद के बाद धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम समापन किया जाएगा।