उद्योग को बढ़ावा देने के लिए एडीडीए की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथारिटी या एडीडीए की एक बैठक हुई। यहां एडीडीए के चेयरमैन तापस बैनर्जी, एडीएम नितिन सिंघानिया, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्यय, दुर्गापुर के मेयर अनिंदिता मुखर्जी, एडीसीपी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस संदर्भ में नितिन सिंघानिया ने कहा कि आज यहां एडीडीए की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। यहां एडीडीए क्षेत्र में बनने वाले कारखानों को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि पहले एएमसी और डीएमसी इलाकों में बनने वाले कारखानों के लिए प्लान की अनुमति एएमसी और डीएमसी से लेनी पड़ती थी। लेकिन आज की बैठक में फैसला हुआ कि अब से ये अनुमति एडीडीए द्वारा दी जाएगी। इसके लिए एक कमिटी बनायी गई है। इसके बाद प्लान की अनुमति देने के बाद जो फीस आएगी उसे एएमसी और डीएमसी में जमा कर दिया जायेगा। नितिन सिंघानिया ने कहा बनफूल सरणी और एक रास्ते की मरम्मत का भी निर्णय लिया गया है। ताकी औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करने वालों को कोई परेशानी न हो। इन रास्तों की मरम्मत के लिए 11 करोड़ और दुर्गापुर के लेनिन सरणी के लिए 23 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है।