कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में भाजपा की ओर से मनाया गया जश्न
बराकर । पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजे सामने आते ही पूरे देश में भाजपा ने गेरुवा अबीर के साथ मनाई होली। एक राज्य पंजाब को छोड़ भाजपा ने चार राज्यों में लहराया परचम। इस दौरान कुल्टी विधान सभा के बराकर कुल्टी नियामतपुर ओर सकतोड़िया पार्टी कार्यालय में जमकर भाजपाइयों ने गेरुवा अबीर के साथ खेली होली। बाटी मिठाई निकाला जुलुश। बराकर के हनुमानचढाई स्थित विधायक कार्यालय के सामने पार्टी कार्यकर्ताओ ने जमकर जश्न मनाते हुए होली का शुभरम्भ कर रंग अबीर गुलाल के साथ पटाखे फोड़कर मोदी और योगी की जयजय कार के नारे लगाए। इसी के साथ सड़क पर आनेजाने वाले सभी को मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस दौरान भाजपा जिला सचिव केशव पोद्दार, मंडल 2 के अध्यक्ष अमित घोष, मनमोहन राय, प्रेमदेव दास, सोनू चौरसिया, राजू यादव सहित बड़ी संख्या में बराकर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं नियामतपुर भाजपा सेंट्रल पार्टी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष सुब्रत मिश्रा, वरिष्ठ डॉ. इबरार अहमद, मंडल 3 के अध्यक्ष अमित गोराई, टिंकू वर्मा, कंचन राय सहित बड़ी संख्या में पार्टी कर्मियों ने हर्षोल्लास के साथ अबीर खेलते हुए मिठाई का वितरण कर विजय जुलुस निकाला। वहीं साकतोड़िया भाजपा कार्यालय में पूर्व पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद इंद्राणी आचार्या, मौसमी लायक के नेतृत्व में जमकर आतिश बाज़ी के साथ गेरुवा अबीर गुलाल के साथ जमकर जश्न मनाते हुए मोदी जी के समर्थन में योगी जी के समर्थन में देश हित के नारे लगाए।