लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की ओर से लगाया गया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
आसनसोल । लायंस क्लब ऑफ आसनसोल नॉर्थ की ओर से आसनसोल के शीतला गांव अंतर्गत बाउरी पाड़ा में एक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञों ने जागरूकता संदेश दिया। इसके साथ ही लगभग 200 महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन प्रदान किए गए। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ नार्थ के पदाधिकारी उपस्थित थे।