आसनसोल लोकसभा उपचुनाव टीएमसी ढाई लाख वोट से जीतेगी – अनुब्रत मंडल
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव का मतदान होगा इससे पहले शिल्पांचल में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोमवार की शाम सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस की ओर से कल्याणपुर हाउजिंग स्थित शुभम मैरेज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां बीरभूम जिले के जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा मंत्री मलय घटक, मेयर बिधान उपाध्याय, इलेक्शन एजेंट अमरनाथ चटर्जी सहित आसनसोल लोकसभा केंद्र से चुने गए सभी पांचों टीएमसी विधायक सहित ब्लॉक वार्ड स्तर के तृणमूल नेता कर्मी समर्थक मौजूद थे। मलय घटक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आने वाले चुनाव के मद्देनजर टीएमसी कर्मियों को कमर कस कर प्रचार में उतरने की हिदायत दी। मंत्री मलय घटक ने कहा की आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तारीख की घोषणा होते ही ममता बनर्जी ने शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से टीएमसी का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। शत्रुघ्न सिन्हा के नाम की घोषणा होते ही आसनसोल लोकसभा केंद्र के विभिन्न इलाकों में टीएमसी कर्मियों में तकरीबन 50 फीसदी दीवार लेखन का काम संपूर्ण कर लिया था। अब यह काम शत प्रतिशत पूरा होने के कगार पर है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम जिले के जिला टीएमसी अध्यक्ष अनुब्रता मंडल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की मदद के लिए नियुक्त किया है। सभी वार्ड बुथ स्तर के नेताओं विधायकों और सभी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में अनुब्रत मंडल ने आने वाले चुनाव के मद्देनजर कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं अनुव्रत मंडल ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि उन्होंने जब भी कोई भविष्यवाणी की है वह शत प्रतिशत सही साबित हुई है। चाहे वह 2021 का चुनाव हो या 2016 का चुनाव उनकी भविष्यवाणी हमेशा सही साबित हुई है। इस लोकसभा उपचुनाव को लेकर भी उनका दावा है कि इस बार टीएमसी ढाई लाख वोट से विजयी होगी। वहीं उन्होंने कहा कि आसनसोल में इस बार खेला होगा, अच्छा खेला होगा। सनद रहे कि वह रविवार को ही आसनसोल पहुंचे। विधायकों के साथ बैठक कर चुनाव में जितने की राजनीति ज्ञान दिया। आसनसोल सीट तृणमूल कांग्रेस की प्रतिष्ठा का सीट है।