बांग्लादेश के आतंकी बंगाल में घुस रहे, राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही – डॉ.सुकांत मजूमदार
बर्नपुर । भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री डा. सुकांत मजूमदार रविवार बर्नपुर पहुंचे यहां पर उन्होंने भाजपा के कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी और आसनसोल और दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल के साथ उन्होंने संवाददाता सम्मेलन किया। इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में नाम जिहाद चल रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत पहले ही उन्होंने कहा था कि आईएसआई की तरफ से बहुत पहले ही योजना बनाई गई थी कि आतंकवादी हिंदुस्तान आएंगे और हिंदू नाम लेकर यहां पर घुलमिल जाएंगे। यहां तक की मंदिरों में भी जाएंगे और सभी रीति रिवाज सीखेंगे। उसके बाद यहां पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा बंगाल में हो रहा है। बांग्लादेश से आतंकवादी आ रहे हैं और यहां पर नाम बदलकर समाज में रह रहे हैं। लेकिन यहां की राज्य सरकार ऐसे लोगों पर नकेल नहीं कसना चाहती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से आने वाले सभी के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं और अगर उनमें कोई आतंकवादी भी है तो उसको भी यहां पर बिना किसी समस्या के आश्रय मिल जा रहा है। वहीं उन्होंने मेदिनीपुर सदर अस्पताल में सलाइन कांड के निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कोलकाता हाई कोर्ट के किसी वर्तमान जज के तत्वावधान में यह जांच करने की आवश्यकता है क्योंकि जिनके खिलाफ आरोप है। अगर वही जांच करेंगे तो जांच में कुछ भी नहीं निकलेगा। वही आरजी कर घटना में सीबीआई जांच में भी अभी तक सिर्फ संजय राय को ही मुख्य आरोपी के तौर पर बताए जाने के मुद्दे पर डा. सुकांत मजूमदार ने कहा कि सीबीआई को जब जांच के लिए बुलाया गया था। तब तक घटना के बाद 5 दिन बीत चुके थे। लेकिन राज्य प्रशासन के प्रत्यक्ष सहयोग से सबूत के साथ व्यापक तौर पर छेड़छाड़ की गई थी। इस वजह से सीबीआई के लिए बहुत मुश्किल हो रहा है कि वह सबूत जुटाएं और संजय राय के अलावा और भी अगर कोई दोषी है तो उसे तक पहुंचे डॉक्टर सुकांतो मजूमदार ने आरजी कर कांड में पीड़िता के माता-पिता के साथ सहमति जताते हुए कहा कि उनको भी लगता है कि इस घटना में और भी कुछ लोग दोषी हैं। लेकिन उन तक पहुंचने में समय लग रहा है, क्योंकि सीबीआई की जांच शुरू होने से पहले वहां पर सबूतों के साथ जो छेड़खानी की गई थी वह सब जानते हैं। वही चाहे शुभेंदु अधिकारी हो चाहे वह हो किसी भी बड़े भाजपा नेता के कार्यक्रम में जितेंद्र तिवारी के उपस्थित न रहने के सवाल पर डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि अभी हाल ही में कोलकाता में एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा लिट्टी चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें जितेंद्र तिवारी उनके बगल में बैठकर लिट्टी चोखा का आनंद उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि जितेंद्र तिवारी भाजपा के सक्रिय हिस्सा है और भाजपा के सदस्यता अभियान में उन्होंने हजारों लोगों को सदस्य बनाया है।