महा रक्तदान शिविर और भजन संध्या में उमड़ी लोगों की भीड़
आसनसोल । आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से रविवार कल्ला बायपास में उनके आवासीय जमीन पर महा रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही यहां विभिन्न पद्धतियों का इस्तेमाल कर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यज्ञ, हवन के साथ हुई।उसके बाद रक्तदान शिविर का उदघाटन मंत्री फीता काटकर किया। उसके बाद अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, 234 बार रक्तदान कर विश्व रिकार्ड बनाने वाले ब्रिगेडियर डॉ. सुरेश कुमार सैनी, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी सौमात्मानंद जी महाराज उपस्थित थे। इसके साथ ही यहां विभिन्न वार्ड के पार्षद और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। यहां पर रक्तदान शिविर के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। इसके साथ यहां यज्ञ सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। इस मौके पर कृष्ण प्रसाद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा से ही कुछ न कुछ समाज के लिए करते रहना चाहते हैं। इस कड़ी में रविवार रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। यहां पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया है। इसके साथ यहां पर नर नारायण सेवा भी की गई। इसके अलावा बच्चियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं संध्या से रात 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में स्कॉन मंदिर के भक्तों ने अपनी भी भजन से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार नरेश अग्रवाल, सचिव शंभूनाथ झा, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्र, पार्षद गोपा हलदार, आशा प्रसाद, तृणमूल नेता वरुणमय विश्वास, विजय प्रकाश, शनि कुशवाहा सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।