प्रसेनजीत पोईतुंडी को लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया गया
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी गई। कांग्रेस ने आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रसनजीत पुईतुंडी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वही बालीगंज से विधानसभा उपचुनाव के लिए कमरुज्जमान चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है। इस संदर्भ में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से आधिकारिक रूप से घोषणा की गई। जब से आसनसोल लोकसभा उपचुनाव की तारीख की घोषणा हुई है। तभी से लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे। एक तरफ जब भाजपा वाम फ्रंट और टीएमसी द्वारा अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई थी और कांग्रेस ने घोषणा नहीं की थी। तब सभी के द्वारा अटकलें लगाई जा रही थी। कई नामों पर कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन आखिरकार प्रसेनजीत पोईतूंडी को कांग्रेस की तरफ से लोकसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया गया।