दुर्गापुर बैरेज में नहाने गए पांच दोस्त दुबे, एक की मौत
दुर्गापुर । कभी-कभी दोस्तों के साथ हंसी ठिठोली कितनी दर्दनाक साबित हो सकती है। इसका एक उदाहरण बुधवार दुर्गापुर बैरेज में देखा गया। 5 दोस्त गर्मी की तपिश से बचने के लिए दुर्गापुर बराज में नहाने के लिए गए थे। पांचों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था। लेकिन फिर भी यह लोग पानी में उतर गए पानी में उतरते ही पांचो डूबने लगे। जब इनकी चीख-पुकार स्थानीय लोगों ने सुनी तो तुरंत इन को बचाने के लिए वे तत्पर हुए। स्थानीय लोगों की मदद से 4 दोस्तों को तो बचा लिया गया। लेकिन कोक ओवन थाना अंतर्गत रायडांगा का निवासी 16 वर्षीय विजय प्रमाणिक को बचाया नहीं जा सका और वह पानी में समा गया। घटना की खबर पाकर बड़जोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। विदित हो कि यह पहला मौका नहीं है। जब दुर्गापुर बराज में किसी के डूबने से मौत हो गई। बीते साल होली में भी चार व्यक्ति इसी तरह इस बराज में नहाने के लिए उतरे थे और डूब कर उनकी मौत हो गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं के बाद भी न तो प्रशासन और न ही स्थानीय लोग इसे लेकर गंभीर हो रहे हैं।