कपड़ा व्यापारी की गाड़ी से 2 लाख रुपये जब्त
कुल्टी । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर डिसरगढ़ नितुरिया सुभाष सेतु चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। गुरुवार की संध्या लगभग 7 बजे नाका चेकिंग के दौरान सांकतोड़िया पुलिस कोलकाता कपड़ा खरीदने जा रहे एक कपड़ा व्यवसायी की गाड़ी चेकिंग के दौरान रोका। चेकिंग के दौरान व्यवसायी के पास से 2 लाख रुपए बरामद किया। कुल्टी अधिकारी सुरोहित राय ने बरामद की गई रुपए को कुल्टी थाना ले गए। इस सिलसिले में सांकतोड़िया पुलिस ने बताया कि आसनसोल संसदीय उपचुनाव को लेकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने हेतु रुपए, अस्त्र शस्त्र आदि का आदान-प्रदान को रोकने के लिए वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। वाहन रांची से इसी रास्ते से कोलकाता जा रही थी। इस सिलसिले में गाड़ी मालिक विष्णु स्वरावगी ने कहा कि वह गाड़ी द्वारा रांची से कोलकाता कपड़े खरीदने जा रहे थे।