तृणमूल कांग्रेस का सेंट्रल पार्टी कार्यालय का उदघाटन
आसनसोल । लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार पुलिस लाइन के पास एक सेंट्रल पार्टी ऑफिस का उदघाटन किया गया। इस मौके पर यहां तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा, मंत्री मलय घटक, अभिजीत घटक, गुरदास चटर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन, रीना मुखर्जी, अल्पना बनर्जी सहित टीएमसी के तमाम नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान मलय घटक ने कहा कि यूं तो आसनसोल लोकसभा केंद्र के हर
इलाके में टीएमसी का पार्टी ऑफिस है। लेकिन चुनाव के मद्देनजर एक ऐसे सेंट्रल पार्टी ऑफिस की जरूरत महसूस की गई। जहां चुनाव से संबंधित रोजमर्रा के कामकाज किए जा सकेंगे और चुनाव प्रचार को लेकर रणनीति तैयार की जा सकेगी। इसी सोच के तहत इस सेंट्रल पार्टी ऑफिस को बनाया गया है। वहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश पर वह यहां से चुनाव लड़ने के लिए आए हैं और उनको पूरा विश्वास है की आसनसोल की जनता का पूर्ण समर्थन इस बार टीएमसी को मिलेगा। टीएमसी इस बार यहां से नया इतिहास रचने में कामयाब होगी।