बैद्यनाथधाम स्टेशन क्षेत्र में स्थित रेलवे की जमीन पर अनधिकृत निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की गई
आसनसोल । पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के रेल प्रशासन ने शुक्रवार बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित रेलवे की जमीन पर की गई अनाधिकृत निर्माणों के विरोध कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित बैद्यनाथधाम स्टेशन होलीडे होम के निकट, बंगलो सं.20 के निकट और समपार फाटक सं.6 के निकट अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा लगभग छह अनाधिकृत निर्माण किए गए थे और उन पर कब्जा किया गया था। उन्हें खाली कराने को लेकर अनधिकृत कब्जाधारकों को सेक्शन-IV एवं V के तहत नोटिस दिया गया था। इस संबंध में परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक, आसनसोल ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने का निदेश दिया था। तद्नुसार, आसनसोल मंडल के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के साथ उक्त निर्माणों को ध्वस्त/खाली करा दिया गया है। इस खाली कराए जाने का अभियान शांतिपूर्ण रहा क्योंकि रेलवे सुरक्षा बल ने इस अभियान को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय कर रखा था।