पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में जीसीटी टर्मिनल से भारतीय रेल की पहली लोडिंग का शुभारंभ
आसनसोल । प्रधानमंत्री की विजन “गति शक्ति” और रेल मंत्रालय की “गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल” (जीसीटी) विषयक नीति के अनुसरण में मैथन पाॅवर लिमिटेड की पहली प्राइवेट साइडिंग 10.03.2022 को चालू हुई, जोकि “गति शक्ति योजना” के अंतर्गत सर्वप्रथम है। उल्लेखनीय है कि यहां औसतन एक रेक प्रति दिन के हिसाब से बाहर से आने वाली (इनकमिंग) कोयला रेकों की अनलोडिंग की जा रही है। रविवार को थापरनगर स्टेशन से सर्व की गई अपनी प्राइवेट साइडिंग से एमपीएल ने सफलतापूर्वक पहली लोडिंग संपन्न की है, जिसका शुभारंभ आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमपीएल के अभिजीत रंजन ने झंडी दिखाकर किया। दिसंबर, 2021 में शुरू की गई जीसीटी नीति के आरंभ होने से अब तक भारतीय रेल में अपने आप में सबसे पहला है। इस साइडिंग से फ्लाई ऐश की 02 से 04 बाह्यगामी (आउटवार्ड) रेकों की लोडिंग का अनुमान लगाया गया है, जिससे प्रति माह लगभग 1.2 करोड़ की राशि का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। यह स्थान औद्योगिक और खनन क्षेत्र के आस-पास है, जिसमें बहुत संभावनाएं हैं और साइडिंग की भविष्य की संभावना आशाजनक है।