पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक मनुष्य को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए – यशोदा नंदन जी महाराज
आसनसोल । समस्त शिल्पांचल वासियों की ओर से एनएस रोड शिव मंदिर रोड आसनसोल गौशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 16 से 23 जनवरी तक किया गया है। भागवत कथा के पांचवे दिन श्री हरिहर आश्रम श्रीधाम वृंदावन से पधारे श्री यशोदा नंदन जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। मौके पर मुख्य यजमान शंकर सुमन शर्मा, नरेश अग्रवाल, आनंद सुष्मिता पारीक, प्रभाष सुनीता गुप्ता, सुजीत सिंपल गुप्ता,आनंद पूनम अग्रवाल एवं कमल अनीता शर्मा एवं एक-दिवसीय यजमान अंजय कुमकुम अग्रवाल आदि ने साथ आरती की उसके बाद भागवत कथा के पंचम दिवस की कथा का प्रारंभ हुआ। श्री मद्भागवत कथा में श्री यशोदा नंदन जी महाराज के श्री वाणी से भगवान श्री कृष्ण जी की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। पूतना का वर्णन, अघासुर काली नाग की कथा, गोवर्धन पूजा जिसमें महाराज श्री ने छप्पन प्रकार के भोग सभी भक्तों से मंगवाए जो जाति अमीरी और ग़रीबी से ऊपर उठकर एक समान भाव से भगवान श्री गिरिराज महाराज जी को भोग लगाया गया। सभी भक्तों को बरसाने की फूलों की होली का आनंद लिया व भक्तों में एक नया जोश भर दिया। इसी के साथ महाराज जी ने सभी को एक नया संदेश दिया कि हम सबको मिलकर अपने देश के हित के लिए एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। ताकि देश में प्रदूषण ख़त्म हो, समय पर वर्षा हो देश प्रदूषण रहित रहे। महाराज जी ने समझाया कि हमारे देश को हमे सुरक्षित करना भी हमारा ही दायित्व है।