भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने रानीगंज में किया रोड शो, चलायी जनसंपर्क अभियान
रानीगंज । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव आगामी 12 अप्रैल को है। उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरदार चुनाव प्रचार कर रही है। कोई किसी से कम नहीं है। उपचुनाव में ऐसे कुल आठ उम्मीदवार मैदान में उतरे है मगर चार राजनीति पार्टियां चुनाव प्रचार कर रही है। इसी क्रम में भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल चुनाव प्रचार करने सोमवार को रानीगंज पहुंची। उन्होंने रानीगंज में जहां एक तरफ धुंआधार रोड शो की। वहीं दूसरी और विभिन्न इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाकर भाजपा के समर्थन में वोट मांगी। उन्होंने जनता के समक्ष प्रधानमंत्री की योजनाओं के बारे में बोलकर केंद्र सरकार के समर्थन में वोट मांगी। वहीं राज्य सरकार के खिलाफ जनता को बहुत सारी कमजोरी का उजागर की। रामपुरहाट में हुई हिंसा सहित राज्य में लचर कानून व्यवस्था के बारे में बतायी। उन्होंने कहा कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र में विकास करना है तो मोदी को यह सीट जीत कर देना होगा। इस मौके पर सभापति सिंह, डॉ. विजन मुखर्जी, आशा शर्मा, शमशेर सिंह, दिनेश सोनी, श्रीदीप चक्रवर्ती, जयंत मिश्रा सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद थे।