पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए एक युवक निकला साइकिल यात्रा पर
आसनसोल । पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के रहने वाले वी तेजेश्वर राव साइकिल यात्रा पर निकले हैं। अपने गृहनगर से 13 दिन पहले निकले तेजेश्वर राव बुधवार की रात आसनसोल पहुंचे। यहां उनका लायंस क्लब के सदस्यों ने भव्य स्वागत किया। आपको बता दें कि तेजेश्वर राव खुद भी लायंस क्लब के सदस्य हैं। इस संदर्भ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वी तेजेश्वर राव ने कहा कि वह 13 दिन पहले श्रीकाकुलम से साइकिल पर यात्रा करने निकले हैं। अब तक वह ओडिशा झारखंड बिहार होते हुए बंगाल पहुंचे हैं और आगे उत्तर प्रदेश के रास्ते वह दिल्ली तक जाएंगे। यह सफर अगले 13 दिनों में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि उनके इस सफर का मकसद लोगों को यह संदेश देना है कि वह ईंधन से चलने वाले वाहनों का कम से कम इस्तेमाल करें और साइकिल ज्यादा चलाएं। इससे एक तरफ जैसे प्रदूषण कम होगा। वही लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। वहीं आसनसोल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट जीएमटी कोऑर्डिनेटर अंबिका मुखर्जी ने कहा कि वी तेजेश्वर राव खुद भी एक लायन हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए उन्होंने यह साइकिल यात्रा की है जो कि निश्चित रूप से समाज को एक सार्थक संदेश देगी। इस मौके पर आसनसोल लायंस क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।