आसनसोल । टी20 आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए आसनसोल क्लब की तरफ से भी एक टी20 लीग आईपीएल के आयोजन की तैयारी की जा रही है। बुधवार रात को आसनसोल क्लब में इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को लेकर 5 टीमों का गठन किया गया। इस प्रतियोगिता का नाम आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग रखा गया है। यह प्रतियोगिता मई महीने में 20 तारीख को उदघाटन किया जाएगा। वहीं 21, 22 एवं 23 तारीख को खेला होगा। पांच दिवसीय प्रतियोगिता लीग आधार पर होगी जो कि 3 दिनों तक चलेगी। लीग स्तर पर हर मैच 8 ओवर का होगा। वहीं सेमीफाइनल और फाइनल मैच 10 ओवरों के होंगे। प्रतियोगिता में कुल 75 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।यह सभी आसनसोल क्लब के सदस्य या उनके परिवार के लोग होंगे। इस संदर्भ में आसनसोल क्लब के सचिव शोवन बासु ने कहा कि काफी दिनों से इस तरह की एक प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी की जा रही थी आखिरकार मई महीने में उनका यह सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह इस प्रतियोगिता का पहला साल है। इसलिए सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिताएं में स्थान नहीं दिया जा सका। लेकिन अगली बार और भी ज्यादा टीमें होंगी। जिससे और ज्यादा खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में शिरकत करने का मौका मिलेगा।