श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर 15 को निकाली जाएगी हनुमान ध्वजा शोभायात्रा
आसनसोल । हर साल की तरह इस साल भी श्रीश्री 1008 संकट मोचन सिद्ध पीठ महावीर स्थान मंदिर की तरफ से श्री हनुमान जन्मोत्सव का पालन किया जाएगा। इस मौके पर 15 अप्रैल यानी शुक्रवार को हनुमान ध्वजा यात्रा निकलेगी जो आसनसोल के जीटी रोड के किनारे स्थित महावीर स्थान मंदिर से निकल कर राहा लेन, एनएस रोड, हाटन रोड होते हुए महावीर स्थान मंदिर पर आकर समाप्त होगी। शुक्रवार को ही संध्या 6बजे से अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा। वहीं शनिवार को शाम 6 बजे से हनुमान जन्मोत्सव पर महावीर स्थान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया है। शाम साढ़े 7 बजे से महा आरती और रात 8 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। इस अनुष्ठान के दौरान श्री हनुमान का अलौकिक श्रृंगार, सवामणी, छप्पन भोग और महाप्रसाद का भी आयोजन होगा।