डीपुपाड़ा की दक्षिणा काली मंदिर में बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर हुई विशेष कार्यक्रम
आसनसोल । श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आसनसोल के डिपु पाड़ा इलाके में दक्षिणा काली मंदिर प्रांगण में विशेष पूजा का आयोजन किया गया। बांग्ला नववर्ष के अवसर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया था। जहां इलाके के तमाम लोग मौजूद रहे। वही यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इलाके की लागभग 100 बच्चियों को लेकर एक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका स्थानीय लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। इसके अलावा यहां जरूरतमंद कन्यायों के विवाह के लिए कन्याओं को 5 साड़ियां, एक बनारसी साड़ी एक चुनरी और शादी में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियां प्रदान की गई। इस मौके पर इसमें ट्रस्ट की महासचिव मिली मजूमदार ने कहा कि बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। उनके अलावा यहां मलय मजूमदार, सोमनाथ मुखर्जी, सुबीर रावत, लाल्टू बनर्जी आदि उपस्थित थे।