श्रीश्याम मंदिर में भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन 23 को
आसनसोल । श्री श्याम मंदिर राहा लेने आसनसोल के तत्व्धान में चतुर्थमंदिर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 23 अप्रैल को आसनसोल श्याम मंदिर के प्रागंन मे संध्या 6 बजे से भजनों की अमृत वर्षा का आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी श्याम सेवा ट्रस्ट के नव नियुक्त सचिव एवं शिल्पांचाल के श्याम प्रेमी दिपक तोदी, अध्यक्ष सीताराम बगडीया एवं आनंद पारीक ने दी। उन्होने बताया कि परम आदरणीय एवं विश्व विख्यात श्याम प्रेमी श्री नंद किशोर शर्मा( नंदू भैया) बाबा श्याम के दरबार में हाजरी लगाएंगे। उन्होने बताया कि 4 वर्षों के बाद नंदू भैया बंगाल की धरती पर आ रहे हे। बाबा के आशीर्वाद से संयोगवश उनका आगमन मन्दिर स्थापना दिवस के समय हुआ, इसके लिए हम सब सौभाग्य शाली है। श्री तोदी ने बताया की जामताडा, बराकर, कुल्टी, नियामतपुर, रानीगंज, दुर्गापुर, बर्दवान आदि जगहों पर भी नंदु भैया का कार्यक्रम होगा। इसके अलावा मंदिर स्थापनादिवस के उपलक्ष्य में ही 24 अप्रैल को नजरुल मंच (स्टेशन रोड)दोपहर 4 बजे से नानी बाई को मायरौ का आयोजन किया गया हे। नट समराट राजेश प्राभाकर मंडलोई (मुंबई) के द्वारा किया जायेगा। मायरा में भगवान श्रीकृष्ण किस प्रकार से नरसी की लाज बचाई थी, उसका पुरा विवरण नाट्य रूप में विस्तारपूर्वक रूप से दिखाया जायेगा। श्री तोदी ने कहा कि पूरे शिल्पांचल के साथ साथ आस पास के सभी श्याम प्रेमी श्याम मंदिर में आमंत्रित रहेंगे।