चितरंजन में छात्र के सर पर पेड़ की सुखी शाखा गिरने से मौत
चित्तरंजन । चित्तरंजन के सिमजुरी इलाका निवासी श्रीकांत सिंह के पुत्र श्रेयस सिंह के सर पर पेड़ गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में श्रेयस काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। काफी देर बाद कुछ लोगों ने उसे सड़क पर छात्र को गिरा हुआ देखा और उसे तुरन्त चित्तरंजन केजी अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी चित्तरंजन थाना पुलिस को दी गई। सूत्रों के अनुसार श्रेयस सिंह जब मिहिजाम से जिम करकर अपने घर लौट रहे थे। उसी समय चित्तरंजन के अशोक एवेन्यू में सड़क के किनारे एक विशाल पेड़ की एक सूखी शाखा अचानक उनके सर पर गिर गई। उनके शव को अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया। श्रेयस चित्तरंजन के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल के बारहवीं कक्षा के वाणिज्य विभाग का छात्र था। उनके पिता श्रीकांत सिंह चित्तरंजन डीवी गर्ल्स हाई स्कूल में शिक्षक हैं। इस घटना से श्रेयस के पिता श्रीकांत बाबू पूरी तरह टूट चुके हैं। परिवार में मां और बहन दोनों ही फूट-फूट कर रो पड़ीं।