जामुड़िया में एक घर में आग लगने से पूरा सामान हुआ जल कर राख
जामुड़िया । जामुडिया थाना अंतर्गत निगम के 5 नंबर वार्ड स्थित बगान धौडा निवासी रविलाल धीवर के घर में आग लग जाने से पूरा घर जलकर खाक हो गया। घटना की खबर आसनसोल व रानीगंज दमकल विभाग को दी गयी। दमकल की गाड़ी देर से आने से घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। पास में स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय में बैठे पार्षद शेख दिलदार अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और इससे पहले भी दमकल की गाड़ी पहुंची। आग पर लगभग काबू पा लिया था। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी घर को काफी नुकसान पहुंचा। आग कैसे लगी उसके कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं उन्होंने मांग किया कि जामुड़िया में एक दमकल स्टेशन बनाया जाए। ताकि भविष्य में ऐसी घटना होने पर जल्द आग पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि जामुड़िया में दमकल विभाग होने पर शायद रविलाल धीवर को इतना नुकसान नहीं होता।