गारुई नदी की साफ-सफाई और पानी की समस्याओं को लेकर कांग्रेस की ओर से 21 को ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल रेलपार के वार्ड 29 स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार की रात एक बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि कांग्रेस की ओर से गुरुवार को नगर निगम पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा
रेलपार में गारुई नदी की सफाई एक बहुत बड़ी समस्या है। जब भी थोड़ी देर बारिश होती है, पुरा रेलपार डूब जाता है। इसके लिए नगरनिगम कुछ नहीं किया। सिर्फ आश्वासन दिया। वहीं उ होने कहा कि पानी की समस्या का समाधान के लिए वार्ड 25 में वाटर टैंक नेशनल मैरिज हॉल में हो रहा था। लेकिन यह अभी काम बंद है। इन्ही दो सूत्री मांग को लेकर 21 अप्रैल को एक ज्ञापन निगम को दी जाएगी। बैठक में पार्षद एसएम मुस्तफा, समी मास्टर, एमडी राजू, एमडी आजाद, सौविक मुखर्जी आदि उपस्थित थे।