पूरे देश में रोजगार के अवसर कम हो रहे, बंगाल में रोजगार के अवसर बढ़ रहे – ममता बनर्जी
आसनसोल । कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में छठवां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट आयोजित की गई। यहां राज्यपाल जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अमित मित्रा, ब्रात्य बसु मलय घटक सहित ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के तमाम मंत्रीगण और अन्य उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आसनसोल के रवींद्र भवन में स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया गया। मौके पर जिला शासक एस अरुण प्रसाद, जिला परिषद अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, मेयर बिधान उपाध्याय, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, संजय पॉल सहित पार्षद श्रावणी मंडल, मौसमी बासु, उत्पल सिन्हा, रीना मुखर्जी आदि उपस्थित थे। इस बिजनेस समिट में 19 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिति का उद्देश्य बंगाल में ज्यादा से ज्यादा निवेश को बढ़ावा देना है।। अपने स्वागत भाषण में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री सहित इस ग्लोबल समिट से जुड़े सभी की प्रशंसा की। कोरोना काल के बाद इतने बड़े पैमाने पर इस अंतरराष्ट्रीय बिजनेस समिट का आयोजन किया जा सका। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी में क्षमता है कि वह केंद्र सरकार के साथ सहयोग कर बंगाल में बिजनेस को बढ़ावा दे सकते हैं। इसके लिए उन्होंने सभी से पार्टी हितों से आगे बढ़कर बंगाल के लिए सोचने की बात कही। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने आज ही ऑनलाइन 5 लाख महिलाओं के अकाउंट में लक्ष्मी भंडार की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जब से बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार आई थी, उसके बाद से बिजनेस के विकास पर विशेष जोर दिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि वामफ्रंट के जमाने में हड़ताल की वजह से कई श्रम संस्थानों का नुकसान होता था। लेकिन बीते कुछ वर्षों से बंगाल में एक भी श्रम संस्थानों का नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगाल एक बहुत ही महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थल है। एशिया के पूर्वी इलाके की तरफ जाने के लिए बंगाल एक दरवाजे की तरह है। ऐसे में बंगाल में बिजनेस के काफी अवसर हैं। जरूरत है तो बस यहां एक अच्छे परियोजना के साथ इस अवसर का फायदा उठाने की। उन्होंने बताया कि बीरभूम में देवचा पचामी में गैस और कोयला से जुड़े उद्योगों को लगाया जाएगा। जहां लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं उन्होंने बताया कि आईटी सेक्टर में भी बंगाल आज चौमुखी विकास कर रहा है। ममता बनर्जी ने कहा बंगाल सरकार बिजनेस में विकास के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में भी आगे हैं। यही वजह है कि सरकार के कई योजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता भी मिली है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि बंगाल सरकार बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में भी कटिबद्ध है। साथ ही कौशल विकास पर भी खासा जोर दिया जा रहा है। वह चाहती हैं कि बंगाल में ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हो। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। तब बंगाल में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है कि छोटे और मझोले उद्योगों पर जोर दिया जा रहा है। ममता बनर्जी ने जोर देकर कहा कि बंगाल विकास के पथ पर अग्रसर होगा ही। वहीं लक्ष्मी भंडार योजना के अंतर्गत बुधवार के कार्यक्रम के दौरान आसनसोल की 12 महिलाओं को डमी चेक दिए गए। वहीं कहा गया कि जिस प्रकार से लक्ष्मी भंडार का रुपया बैंक में आता है। उसी हिसाब से लक्ष्मी भंडार का रुपया सभी के बैंक एकाउंट में चला जायेगा।