सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आसनसोल के विकास के लिए प्रयास करने का दिया वचन
बर्नपुर । आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार बर्नपुर पहुंचे। मौके पर उन्हें जीत की खुशी में सम्मानित किया गया। इस मौके पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में उनको जो जीत मिली है। वह उनकी नहीं टीएमसी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और स्थानीय नेताओं और सबसे अहम ममता बनर्जी की जीत है। उन्होंने इसके लिए आसनसोल के लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मंत्री मलय घटक, सांसद कल्याण बैनर्जी, निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित सभी स्थानीय नेताओं के साथ मिल बैठकर प्राथमिकता के आधार पर कौन सा कार्य करना है। उसकी एक सूची तैयार की जाएगी। साथ ही ममता बनर्जी से भी मार्गदर्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हमेशा टीएमसी के स्थानीय नेताओं के साथ थे हैं और आगे भी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से कोलकाता दिल्ली से मुंबई जाएंगे वहां से फिर आसनसोल लौट आएंगे। उन्होंने ममता बनर्जी को देश के सबसे लोकप्रिय नेता बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में आसनसोल के विकास को और आगे ले जाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करेंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने ईस्टर्न रेल के कुछ स्कूलों को बंद करने के फरमान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं सरकारी कारखानों के निजीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को भी संसद में उठाया जाएगा। लेकिन उससे पहले उन्होंने आसनसोल की अन्य समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने के लिए कुछ वक्त मांगा। इस मौके पर पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर, पार्षद अशोक रुद्र, सोना गुप्ता, तृणमूल नेता प्रबोध राय, पूर्णेन्दु चौधरी सहित अन्य मौजूद थे।