रानीगंज में छात्रा की छत से गिरने से मौत, इलाके में शोक की माहौल
रानीगंज । रानीगंज थानान्तर्गत शिशुबागान इलाका निवासी वार्ड नंबर 36 के शिशु बागान क्षेत्र के वृंदावन धाम बहुमंजिला आवास में बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे चार मंजिला इमारत की छत से एसकेएस पब्लिक स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा 18 वर्षीय आस्था बुचासिया के गिरने के कारण गंभीर रूप से चोट लगने से वह बेहोश हो गई।मौत हो गई। छात्रा को परिजन दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों का अनुमान है बुधवार की शाम चार मंजिला छत पर टहलते समय अचानक घटना हुई। घटना की खबर रानीगंज थाना की पुलिस को दी गई तो रानीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।