22 वा बंग सांस्कृति उत्सव मनाया गया
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ में स्थित रवींद्र भवन में भाषा शहीद स्मारक समिति की ओर से 22वां बंग सांस्कृति उत्सव मनाया गया। उत्सव का उदघाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घटक, समिति की शर्मिला बनर्जी, डॉ. वरुण मुखर्जी, संतोष दत्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नाच, गायन सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही कई व्यक्तियों ने बांग्ला कविताएं प्रस्तुत की।