shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

श्रीश्याम मंदिर के चौथे स्थापना दिवस पर कीर्तन का आयोजन, श्याम भक्तों का हुआ समागम

1 min read

आसनसोल । आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर में मंदिर के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अखंड ज्योत, छप्पन भोग और और भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पहले शाम 5 बजे मंदिर प्रांगण में दीप प्रज्वलित की गई। इसके उपरांत मंदिर के सेवादारों और मुख्य यजमान को सम्मानित किया गया। दीप प्रज्वलित करने के बाद स्थानीय श्याम भक्तों द्वारा कीर्तन शुरू किया गया। इस आयोजन के लिए मंदिर प्रांगण को भव्य तरीके से फूलों गुब्बारों और अन्य चीजों से सजाया गया था। शाम साढ़े सात बजे नंदकुमार जी शर्मा नंदू भैया ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाए। इस अवसर पर वर्ष 2018 में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में अहम भूमिका निभाने वाले दीपक तोडी का भी सम्मान किया गया। नंदू भैया के मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही पूरा मंदिर परिसर श्याम मय हो गया। श्याम भक्तों ने नंदू भैया को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एडीडीए के चैयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी और आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम बगरिया, सचिव दीपक तोदी, अरुण पसारी, शंकर शर्मा, सुनील मुकीम, मुकेश तोदी,महेश शर्मा, सियाराम अग्रवाल, आनंद पारीख, अनिल मोहनका सहित सैकड़ो महिला व पुरुष श्याम भक्त मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *