ऑनलाइन परीक्षा की मांग पर छात्रों का काजी नजरूल विश्वविद्यालय के सामने हंगामा
आसनसोल । सोमवार को आसनसोल के काजी नजरुल विश्वविद्यालय के सामने विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि इनकी परीक्षा ऑनलाइन तरीके से ली जाए। उनका कहना था कि बीते कुछ समय से इनको ऑनलाइन पढ़ाई और ऑनलाइन परीक्षा देने की आदत सी हो गई है। अब अचानक अगर ऑफलाइन परीक्षा ली जाएगी तो वह अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों जिनकी ऑनलाइन परीक्षा हो रही है। उन से पिछड़ जाएंगे। इनका कहना है कि पहले नगर निगम चुनाव, उसके उपरांत लोकसभा चुनाव के लिए इनकी पढ़ाई में काफी खलल पड़ा था। अब अचानक 8 महीने का पाठ्यक्रम 2 महीने में खत्म कर ऑफलाइन परीक्षा लेने से इन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यही वजह है कि उन्होंने सोमवार को काजी नजरूल विश्वविद्यालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि ऑफलाइन नहीं ऑनलाइन तरीके से इनकी परीक्षा ली जाए। वहीं गुस्साए छात्रों ने रोड जामकर प्रदर्शन किया। पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ।