निगम के एमएमआईसी और बोरो चेयरमैन गठन के लिए फिरोज खान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से किया अनुरोध
1 min read
आसनसोल । सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी फिरोज खान (एफके) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्वीट कर अनुरोध किया है कि आसनसोल नगर निगम का बोर्ड बीते 2 महीने पहले गठित किया गया है। सक्षम नेतृत्व में, आसनसोल निगम विकास के काम तेजी से हो एवं आम लोगों को कोई परेशानी न हो। वहीं उन्होंने कहा है कि अभी तक एमएमआईसी और बोरो चेयरमैन के नामों की घोषणा नहीं होने से आसनसोल के लोगों को काफी परेशानी हो रही। विकास कार्य में कुछ बढ़ाये आ रही है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि एमएमआईसी और बोरो चेयरमैन की घोषणा जल्द करे। निगम से संबंधित कार्यों के विकास कार्यों के साथ-साथ आम लोगों को मिलने वाली सुविधा में कोई परेशानी न हो।