माकपा नेता पार्थ मुखर्जी ने मलय घटक को पत्र लिखकर ईस्टर्न रेलवे स्कूलों को बचाने की लगाई गुहार
आसनसोल । ईस्टर्न रेलवे द्वारा आसनसोल के ईस्टर्न रेलवे के तीनों स्कूलों को बंद करने के फैसले के खिलाफ माकपा के राज्य कमेटी के सदस्य पार्थ मुखर्जी ने राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक से आसनसोल के स्कूलों को बचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल आसनसोल की धरोहर है और इन स्कूलों में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि इन स्कूलों से पढ़ कर कई लोग आज समाज में कुछ स्थानों पर प्रतिष्ठित हैं। ऐसे में इन स्कूलों को अचानक बंद कर देना वर्तमान में जो बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन बच्चों के साथ अन्याय होगा। उन्होंने मलय घटक से इन स्कूलों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण बीते 2 सालों से वैसे ही लोगों की आर्थिक अवस्था काफी खराब हो चुकी है। उस पर इस तरह अचानक स्कूलों को बंद कर देने से इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों पर गाज तो गिरेगी ही इन बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।