जामुड़िया में व्यापक गांजा सहित एक गिरफ्तार
जामुड़िया । जामुड़िाया थाना अंतर्गत बीजपुर दक्षिणपाड़ा इलाके में उत्तम गोराई के घर के सामने खड़ी कार से 1 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद किया गया है। इस घटना में उत्तम गोराई नाम के एक स्थानीय व्यक्ति को कार के साथ गिरफ्तार किया गया था। आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस के खुफिया विभाग और जामुड़िया पुलिस ने शुक्रवार की रात जामुड़िया के बीजपुर दक्षिणपाड़ा में संयुक्त अभियान चलाया। बाद में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली और कुल 1 क्विंटल और 3 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। गिरफ्तार उत्तम गोराई को आसनसोल जिला कोर्ट भेज दिया गया है। कोर्ट से रिमांड लेने के लिए उसे कोर्ट में अर्जी दी जाएगी।