Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

निगम की बोर्ड बैठक को असंवैधानिक बताते हुए भाजपा पार्षदों ने किया बहिष्कार

आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के आलोचना सभागार में शनिवार को बोर्ड मीटिंग हुई। मीटिंग में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, निगम सचिव तापस मंडल, एफओ, आरओ, मेयर बिधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक सहित सभी वार्डों के पार्षद उपस्थित थे। यहां आसनसो नगर निगम क्षेत्र में पानी को लेकर जो समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उनके निराकरण को लेकर चर्चा की गई। इस संदर्भ में मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर चर्चा हुई और कैसे उसका हल निकाला जाए इस पर विचार विमर्श किया गया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि आज की बैठक का भाजपा पार्षदों द्वारा बहिष्कार किया गया। इस पर मेयर ने कहा कि आज की बैठक का मुद्दा आसनसोल में पानी की समस्या के समाधान का था। आसनसोल के विकास का था। ऐसी जरूरी बैठक का बायकाट कर भाजपा ने बेहद गलत संदेश दिया। इसे साबित होता है कि आसनसोल के विकास को लेकर और आसनसोल की समस्याओं के समाधान को लेकर भाजपा गंभीर नहीं है। वहीं आने वाले ईद के त्यौहार को लेकर भी उन्होंने ने कहा कि आसनसोल क्षेत्र में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं। ऐसे में उन वार्डों में पानी की समस्या न हो यह सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल नगर निगम कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जैसा कि नगर निगम चुनाव से पहले टीएमसी के इश्तेहार में कहा गया था। उसके मुताबिक गारुई नदी की साफ-सफाई का काम जोर-शोर से शुरू हो चुका है। बहुत जल्द और भी मशीनों को लाकर इस काम में गति लाई जाएगी। दूसरी तरफ जब हमने इस संदर्भ में डिप्टी मेयर अभिजीत घटक से बात की तो उन्होंने कहा कि आज की बैठक में अगले 1 महीने में नगर निगम द्वारा किन-किन कार्यों को किया जाएगा और किस तरह से उन कार्यों को किया जाएगा। उसकी रूपरेखा तैयार की गई साथ ही हर एक वार्ड के पार्षद से यह कहा गया कि उनके वार्ड में विकास के किन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करनी होगी उसकी सूची नगर निगम को दें। वही एक और डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने भी कहा कि शनिवार की बैठक में आसनसोल में पानी की समस्या और आने वाली ईद के मद्देनजर किस तरह से लोगों को नागरिक सुविधाएं मुहैया कराई जाए। इस पर चर्चा हुई जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के एक पार्षद ने शनिवार की बैठक को बुलाने पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया इस पर वसीम उल हक ने कहा की इस बार नगर निगम चुनाव में बहुत से नए चेहरे जीत कर आए हैं जिनको मिउनीसिपल एक्ट का पता नहीं है। इसलिए उनके वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनको जो भी शिखा पढ़ा कर भेजा जाता है। वह उसी के मुताबिक बातें करते है। वसीम उल हक ने कहा कि इस संदर्भ में चेयरमैन ने एक सुझाव दिया है कि जो भी नए पार्षद इस बार चुनकर आए हैं। उनके लिए एक वर्कशॉप किया जाए। ताकि उनको मिउनिसिपल ऐक्ट का पता हो। आपको बता दें की भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता ने बैठक का भाजपा द्वारा बहिष्कार किए जाने के सवाल पर कहा कि इस बैठक को बुलाने का कोई अधिकार ही वर्तमान आसनसोल नगर निगम को नहीं है क्योंकि बोर्ड अभी तक बना नहीं है जबकि मेयर बने 2 महीने से भी ज्यादा का समय गुजर चुका है उन्होंने कहा कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अब तक एमएमआईसी बोर्ड का गठन क्यों नहीं हुआ। वही कांग्रेस पार्षद गुलाम सरवर ने कहा कि आज की बैठक हुई। उसमें प्रमुख रूप से पानी के मुद्दे को उठाया गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की गई। ऐसे में लोगों को पीने का तो छोड़िए नहाने तक का पानी नहीं मिल रहा है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में रेलपार में पानी की समस्या को दूर करने के लिए मेयर से गुहार लगाई गई। वही एक और कांग्रेस पार्षद एसएम मुस्तफा ने भी पानी की समस्या को ही सबसे प्रमुख समस्या के रूप में बताते हुए कहा कि इस बैठक में इस समस्या को दूर करने पर ही अहम चर्चा हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *