पुलिस अधिकारी बन कई दुकानदारों को लगाया चुना
आसनसोल । अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर दुकानदारों से पैसे वसूलने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना आसनसोल शहर के हाटन रोड इलाके की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति जो खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसने हाटन रोड इलाके के कई दुकानदारों से पुलिसिया धौंस जमाते हुए पैसे वसूले। इस व्यक्ति ने अपना नाम प्रसनजीत दुबे बताया और कहा कि वह पुलिस अधिकारी है। हाटन रोड इलाके के कई दुकानदार इस व्यक्ति के धौंस में आ गए और किसी ने उसे 500 तो किसी ने उसे 1000 रुपए तक दे दिए। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ इस इस व्यक्ति ने इन दुकानदारों से उसे स्टेशन तक छोड़ने के लिए भी कहा। दुकानदारों ने उसे स्टेशन तक छोड़ेंने का भी इंतजाम किया। जब वह आसनसोल से निकल गया। उसके बाद पता चला प्रसनजीत दुबे नाम का कोई सब-इंस्पेक्टर है ही नहीं। तब हाटन रोड इलाके के वह दुकानदार अपना माथा पीट कर रह गए। जिन्होंने इसे पैसे दिए थे। किसी ने भी इस फर्जीवाड़े की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। हालांकि यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। लेकिन वह फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया है। ऐसे में उस तक अब कैसे पहुंचा जाए। इसे लेकर सभी परेशान हैं। अक्सर यह देखा गया है कि कोई भी व्यक्ति लोगों को ठग लेता है। चाहे वह साइबर अपराध हो या इस व्यक्ति ने जिस तरह से लोगों को चूना लगाया है। वह तरीका हो इसमें ठगी करने वाले की अकलमंदी से ज्यादा ठगी का शिकार होने वाले लोगों की लापरवाही जिम्मेदार है। हाटन रोड के इस मामले में अगर इस फर्जी पुलिस सब इंस्पेक्टर को पैसे देने से पहले लोग इस बात की तस्दीक कर लेते कि वह सही में सब इंस्पेक्टर है भी या नहीं । यह घटना नहीं होती लोगों की इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति ने दर्जनों लोगों को चूना लगा दिया।