आसनसोल के राइफल शूटिंग के अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव साव को प्रदान किया गया एयर राइफल
आसनसोल । आसनसोल राइफल क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के ऑफिसिएटिंग एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मानव संसाधन) उमेन्द्र पाल सिंह ने निगमित सामाजिक दायित्व के तत्वाधान में आसनसोल के राइफल शूटिंग के अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव साव को एयर राइफल प्रदान किया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षीय संबोधन में उमेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि अभिनव साव जैसे स्थानीय प्रतिभा को खेल के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी और उन्हें ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर का सीएसआर विभाग की तरफ जरुरी संसाधन उपलब्ध कराए जायेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बिनोद कुमार , सीजीएम इन्चार्ज (टाउन सर्विसेज एवं सीएसआर) ने आशा व्यक्त कि आसनसोल राइफल क्लब अभिनव साव जैसे और भी होनहार प्रतिभाओं को निखारकर एवं प्रशिक्षण देकर उन्हें विश्व स्तर पर स्थापित करेगा।
अभिजित मुख़र्जी ,जीएम (टेक्निकल), डीआईसी सेक्रेटेरिएट ने सीएसआर विभाग द्वारा उदीयमान अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव साव को एयर राइफल प्रदान किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आशा व्यक्त की कि आगे भी प्रतिभाशाली खिलाडियों को समुचित सहायता सीएसआर विभाग से प्रदान की जाएगी। आसनसोल राइफल क्लब के प्रेसिडेंट वीके ढल ने आईएसपी , बर्नपुर के प्रबंधन की मुक्त कंठ से सराहना की और इस बात पर ख़ुशी जाहिर की कि एल लम्बे अन्तराल के बाद आसनसोल राइफल क्लब को सीएसआर विभाग द्वारा वित्तीय सहायता देकर शिल्पांचल में शूटिंग जैसे खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। दिनेश कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) ने जानकारी दी कि उदीयमान अन्तराष्ट्रीय खिलाडी अभिनव साव जर्मन निर्मित 0.177 बोर फेंवेर्क्बु के ऍफ़ डब्लू बी 900 मोडल की एयर राइफल और एक्सेसरीज़ प्रदान की गयी। उन्होंने जानकारी दी कि पचास मीटर का तीस लेन राइफल शूटिंग रेंज का भी निर्माण आसनसोल राइफल क्लब में आईएसपी सीएसआर फण्ड की सहायता से किया जा रहा है। इस आयोजन में ईस्को इस्पात संयंत्र , बर्नपुर के डीआईसी सेक्रेटेरिएट के पदाधिकारी सैकट हाजरा , दीपान्विता पात्रा एवं मीनाक्षी शोभना राव आदि उपस्थित थे |आसनसोल राइफल क्लब से देबाशीष चटर्जी , नारायण अग्रवाल, मृणाल जुल्फिकार , आनंद शर्मा, आदि पदाधिकारी एवं अभिनव साव के माता पिता प्रियंका साव और रुपेश साव उपस्थित थे।