बुलू चटर्जी की याद में आयोजित किया गया मैराथन रेस
आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से गुरुवार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलू चटर्जी की याद में भगत सिंह मोड़ से पीसी चटर्जी मार्केट तक एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया। इस मैराथन रेस का नाम रन फॉर ए हेल्दी लाइफ़ स्टाइल रखा गया। इस मैराथन रेस में डेढ़ सौ के करीब प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मैराथन रेस को निगम के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी सहित अन्य अतिथियों ने झंडा दिखाकर किया। मैराथन रेस को चार विभागों में विभाजित किया गया था। अंडर 17 में पुरुष और महिला विभाग रखे गए थे और ठीक उसी तरह 17 वर्ष से ऊपर के विभाग में भी पुरुषों और महिलाओं की रेस हुई। साढ़े पांच किलोमीटर की इस रेस का आयोजन किया गया। रेस का आगाज भगत से मोड़ से हुआ था इसका समापन पीसी चटर्जी मार्केट के पास हुआ। मौके पर रेस में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, सचिव विनोद गुप्ता, महासचिव सचिन राय, मनोज साहा, सतपाल सिंह कीर, नवनीता बनर्जी तथा आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से जिन सुब्रत चटर्जी उर्फ बुलु चटर्जी की याद में इस मैराथन रेस का आयोजन किया गया था। उनके बेटे शंकर चटर्जी उर्फ रिजु भी उपस्थित थे। मौके पर मैराथन में चारों विभागों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस पहल को सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस रेस का आयोजन किया गया है। उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। इसके जरिए समाज में खिलाड़ियों को और बढ़ावा मिलेगा और समाज को खेलकूद के प्रति आकर्षित भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इससे अच्छा आयोजन और कुछ नहीं हो सकता था। वही जब हमने इस बारे में सचिन राय से बात की तो उन्होंने कहा कि यह एक बहुत अच्छा आयोजन रहा। इसके लिए उन्होंने प्रशासन के सभी महकमों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग के बिना इस रेस का आयोजन नहीं किया जा सकता था। इसके साथ ही उन्होंने इस मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके भविष्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दें और कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एक व्यापारिक संगठन है। लेकिन यह संगठन अपने सामाजिक दायित्व के प्रति भी सजग रहता है और यही वजह है कि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस मैराथन रेस का आयोजन किया गया है। शंकर चटर्जी उर्फ रिजु ने कहा कि उन्हें आज बेहद गर्व हो रहा है कि उनके पिता की याद में आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से इस रेस का आयोजन किया गया था उन्होंने रेस में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के सराहना की और उन्होंने रेस में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को मुबारकबाद दी।