हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से जानलेवा दुर्घटना में आयी है कमी
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ के पास गुरुवार लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी और आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के संयुक्त पहल पर बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों को हेलमेट दी गई। बाइक चलाने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए यह कार्यक्रम किया गया। जिससे लोगों में हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा हो। कार्यक्रम के दौरान 50 हेलमेट बांटे गए। इस मौके पर लायंस क्लब आसनसोल मेगा सिटी के अध्यक्ष मनोज साहा, उत्तम मंडल, संतोष दत्ता, देवदत्त प्रसाद, वीरेन घोष, गौरीशंकर अग्रवाल, सतपाल सिंह कीर, अनुपम घोषाल, आसनसोल साउथ ट्रैफिक प्रभारी चिन्मय मंडल, विशिष्ट समाजसेवी विनोद गुप्ता, तृणमूल युवा नेता मुकेश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने ट्रैफिक नियमों का पालन करने और खासकर हेलमेट पहनने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक समीक्षा में देखा गया है कि हेलमेट पहनकर बाइक चलाने से जानलेवा दुर्घटना में कमी आयी है। कई लोग असमय जान गवाने से बच जाते हैं।लायंस क्लब ऑफ आसनसोल मेगा सिटी के सदस्यों ने सभी राहगीरों को बाइक चलाते वक्त खुद भी हेलमेट पहने और बाइक के पीछे सवार को भी हेलमेट पहनाने की सलाह दी।