बराकर के व्यवसायी से झारखंड में अपराधियों ने लूटा 15 लाख रुपया
जामताड़ा । बराकर के व्यवसायी पीरामल सागर मल फार्म के मालिक नीतीश सुहासरिया से झारखंड स्थित जामताड़ा और मिहिजाम के बीच बोदमा पोल फेक्ट्री के पास अपराधियों ने सुनसान सड़क का लाभ उठा कर गोली चलाते हुए 15 लाख रुपया की छिनतई कर फरार हो गए। घटना के सम्बंध में नीतीश सुहासरिया ने बताया की जामताड़ा से तगादा कर लौट रहे थे। दो मोटरसाइकिल पर चार लोग मुह में कपड़ा बाद कर और इस्कार्पियो पर 4 लोग सवार होकर अज्ञात अपराधियो ने गाड़ी का पीछा कर फायरिग करते हुए गाड़ी को रूकवाया। गेट के सीसा को तोड़ कर चालक कन्हाई मण्डल, कर्मचारी मुकेश शर्मा, काजल तथा मालिक नीतीश सुहासरिया को गाड़ी से खींच कर बाहर निकाल कर मारपीट किया। रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गया। उनलोगों का मोबाइल भी छीन कर ले गये। सूचना पाकर महिजाम थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुची। इसकी सूचना थाना प्रभारी अरबिंद सिह को दिया गया। घटना स्थल पर पुलिस इंस्पेक्टर और फाड़ी प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुचे और जाच पड़ताल करने के कर्म में खाली कारतूस बरामद किया।