भीषण गर्मी को देखते हुए प्रयास संस्था का अनूठा पहल
रानीगंज । इस वर्ष भीषण गर्मी को देखते हुए 1 मई से प्रयास संस्था अलग-अलग जगह पर जाकर रेलयात्री, बस यात्री एवं साधारण लोग जो दोपहर के समय अपने अपने काम के लिए घर से बाहर निकलते हैं। रास्ते में उनको थोड़ी ठंडक मिल सके थोड़ा आराम मिल सके। इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रयास संस्था के सभी सदस्य अपने अपने क्षेत्र में उन राहगीरों को ठंडा पानी, ओआरएस, गुड़ चना देकर उनको इस गर्मी में थोड़ी राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इसीक्रम मंगलवार को पंजाबी मोड़ ब्रिज के नीचे राहगीरों की सेवा का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में रानीगंज के समाजसेवी अरुण भटिया, प्रयास संस्था के संस्थापक पिंटू गुप्ता, डोली सिंह, कन्हैया गुप्ता, नरेश शर्मा, मौसमी रावत, राजू वर्मा एवं रानीगंज शाखा के तमाम सदस्य मौजूद थे।