Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

डॉग स्क्वाड में डॉग के रखरखाव पर प्रत्येक मौसम पर दिया जाता है विशेष ध्यान

आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा के अनुसार भीषण गर्मी पड़ने से डॉग स्क्वाड में डॉग के रखरखाव को लेकर कड़ा निर्देश दिया गया। बताया जाता है कि जब ठंड या गर्मी हो यहां के जितने भी रेलवे सुरक्षा बल के डॉग है। उनका समय समय पर रखरखाव बदल जाता है। यहां पर कुल 6 डॉग है। जावा जो एक्सक्लूसिव देखने का कार्य करता हैं। इसका हैंडलर ए बाउरी करता है। तूफान नारकोटिक्स देखने का कार्य करता है। इसका हैंडलर बीके सिंह, मैक्स एक्सक्लूसिव देखता है, इसका हैंडलर बी दे देखता है। मादक पदार्थ देखता है इसका हैंडलर डीसी महतो, कैप्टन रेलवे ट्रैक से चोर डकैत को पकड़ने का कार्य करता है। गोराई हैंडलर विक्की छिनतई, मडर देखता है। इसका हैंडलर बीबी महतो करता है। सभी डॉग गर्मी होने के कारण इन लोगों का रखरखाव में काफी बदलाव आ जाता है। जैसे कि बता दे आपको सभी डॉग के कमरे में एक एक कूलर लगाया गया है। एडजेस्ट फैन, सीलिंग फैन यह सभी उनके रूम में लगाया गया है। उसके बाद अगर बाहरी गर्म हवा अगर उनके रूम में प्रवेश कर रहे हैं तो सभी खिड़की दरवाजा पर पर्दा का इस्तेमाल किया जाता है कि उन्हें गर्म हवा न लगे। उसके साथ सभी डॉग को एक्वागार्ड का पानी पिलाया जाता और इनकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि गर्मी के समय में कहीं भी ऐसी कोई अपराधी घटना घट जाती है तो यह सब डॉग को ले जाने से पहले ग्लूकोस पिलाकर इसे ले जाया जाता है, इनके हैंडलर होता है। वह भी अपने हाथों पर ब्लूटूथ रखते हैं। जब इनकी जरूरत पड़ती है। तब पानी में मिलाकर पिला पिलाया जाता है। उसके साथ साथ गर्मी में सभी डॉग को नहाने के लिए एक जो बड़ा टब बनाया गया है जहां पानी भर रखा जाता है। सभी डॉग को स्विमिंग कराया जाता है जिससे उनकी थकी शरीर की थकावट कम हो जाए और काफी बॉडी ठंडा रहे। उसके साथ साथ गर्मियों के समय में उनकी खानपान पर विशेष नजर रखी जाती है। गर्मी पर उन्हें पूरा शाकाहारी खाना का ज्यादा प्रयोग किया जाता है। ज्यादा कर दही रोटी भात यह सब मिलाकर गर्मी के समय यह सब डॉग को दिया जाता है। आसनसोल स्टेशन को छोड़कर कोई दूसरे स्टेशन पर आपराधिक कोई घटना घटता है तो यह इनको ले जाने के लिए फर्स्ट क्लास का पास लेकर एसी में ही इन्हें ट्रैवलिंग कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *