पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे नेटवर्क पर ट्रेनों का विनियमन
आसनसोल । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में कई स्थानों पर जलभराव और भूस्खलन को देखते हुए, निम्नलिखित ट्रेन सेवाओं को निम्नानुसार विनियमित किया जाएगा: –
रद्दीकरण:
1. 15626 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस (21.05.22 को शुरू होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी।2. 15625 देवघर – अगरतला एक्सप्रेस (23.05.22 को शुरू होने वाली यात्रा)रद्द रहेगी।यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए बेहद खेद है।