आसनसोल उतर थाना ने लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मई महीने में प्रत्येक थाना में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आसनसोल उतर थाना में रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने रक्तदाता को प्रमाणपत्र देकर किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मौके पर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने कहा कि गर्मी के समय रक्त की बहुत जरूरत पड़ती है। ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए कमिश्नरेट क्षेत्र के सभी थानों में रक्तदान शिविर लगाए जा रहे है। कुछ थाना में रक्तदान शिविर हो चुके है। बाकि अन्य थानों में इस महीने हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान में पुलिस के अधिकारी, सिविक वोलेंट्रीयर एवं कुछ सिविलियन रक्तदान किये। मौके पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.संजीत चटर्जी, बिलाल खान सहित अन्य मौजूद थे।