चैताली तिवारी के नगर निगम के खिलाफ दर्ज किए गए मामले की सुनवाई होगी 9 जून को
आसनसोल । भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आसनसोल नगर निगम में एमएमआईसी बोर्ड गठन न किए जाने के खिलाफ कोलकाता उच्च न्यायालय में एक मामला दर्ज किया था। गुरुवार को चैताली तिवारी के वकील अमल कुमार दत्ता ने कोलकाता उच्च न्यायालय में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय को एक नोटिस भेजा। जिसमें चैताली तिवारी द्वारा दर्ज किए गए मामले को लेकर जानकारी प्रदान की गई है। इस नोटिस के जरिए बताया गया है कि 9 जून 2022 को कोलकाता उच्च न्यायालय में चैताली तिवारी द्वारा दर्ज किए गए मामले की सुनवाई हैं। नोटिस के जरिए सरकारी पक्ष के प्रतिनिधि को शंपा सरकार की अदालत में पेश होने को कहा गया है।