राशन वितरण के नए नियम को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक
आसनसोल । आसनसोल के सर्किट हाउस में राशन वितरण के नए नियम को लेकर प्रशासनिक बैठक हुई। जहां ज़िला शासक एस अरुण प्रसाद, जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। इसके अलावा जिला के सभी बीडीओ, जिला परिषद के सभी कर्माध्यक्ष उपस्थित थे।यहां मुलत: राशन कार्ड को लेकर चर्चा की गई। जून महीने से राशन देने के स्केल में कुछ परिवर्तन किया जाएगा। उसपर चर्चा की गई। इस संदर्भ में फुड एंड सप्लाई के डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर संजीव हालदार ने बताया कि जिनके पास अंतोदय के राशन कार्ड है उनको जून से 21 किलो चावल, 14 किलो गेंहू या 13 किलो 300 ग्राम आटा दिया जाएगा। वहीं जिनके पास एसपीएच या पीएचएच कार्ड है उनको जून से 3किलो चावल 2 किलो गेंहू या 1किलो 900 ग्राम आटा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस समय पुरे पश्चिम बर्धमान में करीब 25 लाख से ज़्यादा राशन कार्ड धारक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में बायोमेट्रिक पद्धति के सहारे 98 फीसदी राशन कार्ड धारकों को राशन दिया जा रहा है। वहीं आधार कार्ड सीडिंग के कार्य को करीब 80 प्रतिशत तक पुरा कर लिया गया है।