आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का उदघाटन, ट्रॉफी लॉन्च आईपीएल की तर्ज पर 21 से 23 मई तक होगी क्रिकेट प्रतियोगिता, आज से खेले जाएंगे मैच
आसनसोल । शुक्रवार रात आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग का ट्रॉफी लॉन्च हुआ। कुल पांच टीम के लिए 75 खिलाड़ी हैं। इसमें 60 का ऑक्शन किया गया था। बाकी 15 खिलाड़ी पांच टीम के ऑनर और को-ऑनर होंगे। प्रतियोगिता के लिए आयोजन कमेटी बनाई गई है। इसमें शोभन नारायण बसु, राकेश गोपालका, सुप्रभात बिस्वाल, गगनदीप सिंह सलूजा और अभिषेक गोपालका हैं। क्लब के अध्यक्ष सोमनाथ बिस्वाल ने कहा कि खेलकूद को प्रोत्साहन देने और मनोरंजन के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। क्लब के सदस्य और उनके परिजनों को ही इसमें शामिल किया गया है। 21 से 23 मई तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सचिव शोभन नारायण बसु ने कहा कि पहली बार आयोजन किया जा रहा है, इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है। वहीं इसमें खिलाड़ियों को वर्चुअल रुपये से खरीदा गया। इसमें कोई वास्तविक रूपये का लेनदेन नहीं है।
आसनसोल क्लब प्रीमियर लीग के टीमों की सूची और उनके ऑनर तथा को-ऑनर
नाइट वारियर्स
ओनर – सोमनाथ बिस्वाल
को ओनर – अभिषेक गोपालका
को ओनर कुणाल सुल्तानिया
सुपर स्ट्राइकर्स
ओनर – सुखविंदर सिंह(बिट्टा)
ओनर – गगनदीप सिंह सलूजा(बिन्नी)
को ओनर
को ओनर – रौनक छाबड़ा
आसनसोल टाइगर
ओनर – आनंद अग्रवाल
ओनर – विजय जैन
को ओनर – सीएस नारायण(मुरली)
हार्टलैंड ड्रैगन्स
ओनर – मुकेश अग्रवाल
ओनर – मनीष कुमार बगरिया
को ओनर – बिनीत जैन
आसनसोल शार्क्स
ओनर – राहुल अग्रवाल
ओनर -आशीष पटेल
को ओनर – रितेश साव