कल्याणेश्वरी में नेशनल बैंक के एटीएम का शिलान्यास
सालानपुर । कई आवेदनों के इंतजार के बाद शनिवार को मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय और ज़िला शासक एस अरुण प्रसाद, ने कल्याणेश्वरी क्षेत्र के आशा होटल में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का शिलान्यास किया। मनोज तिवारी, मोबिन खान व अन्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में सामाजिक कार्यकर्ता होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मैथन कल्याणेश्वरी क्षेत्र एक पर्यटन स्थल है। यहां बहुत से लोग घूमने के लिए आते हैं। हमने इसके बारे में बिधान उपाध्याय को बताया तो उन्होंने हमारी समस्या के बारे में सोचा और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से बात की। आज उन्होंने इस क्षेत्र में एक एटीएम का शिलान्यास किया। कल्याणेश्वरी और मैथन के सभी लोग इतनी सुंदर मानसिकता से खुश हैं।