राहगीरों व बस, ऑटो-टोटो के यात्रियों के बीच शरबत और चना वितरण
आसनसोल । बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन के सामने “एक छोटी सी पहल” संस्था के संस्थापक सदस्य मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में भीषण गर्मी में राहगीरों को शरबत एवं चना वितरण किया गया। आने जाने वाले राहगीरों, बस ऑटो-टोटो में सफर करने वाले यात्रियों को भी शरबत एवं चना का वितरण किया। इस मौके पर नार्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी(रॉकेट) एवं नार्थ ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग दिया।