निगम के 44 नंबर वार्ड में लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड 44 में तृणमूल वार्ड कमेटी की तरफ से एन एस रोड नया धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वार्ड कमेटी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, गोपाल विजय वर्गीय, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक 1 तृणमूल कांग्रेस के सचिव विमल जालान, ललन खान, मधुमिता दास, पवन वर्मा, रोहन कुमार, उज्ज्वल बर्नवाल सहित अन्य तृणमूल कांग्रेस नेता और सदस्य उपस्थित थे। मौके पर 110 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराया। मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राजनीति के साथ सामाजिक कार्य में आगे रहता है। राज्य की मुख्यमंत्री भी चाहती है कि राज्य के लोग स्वास्थ्य रहे। उसके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाना चाहिए। मनुष्य को स्वास्थ्य के साथ कभी खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। नियमित जांच कराना चाहिए। वहीं तृणमूल कर्मियों को भी बोला गया कि वे लोग वार्ड के लोगों के हर दुख, समस्या में साथ रहे।